चैंपियंस लीग: लेवन्डोस्की ने बनाया विश्व कीर्तिमान, मात्र 14 मिनट में किए चार गोल


बायर्न म्यूनिख फुटबॉल क्लब के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवन्डोस्की ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। लेवन्डोस्की अब चैम्पियंस लीग में सबसे तेज 4 गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं। मंगलवार को रेड स्टेट बेलग्रेड में खेले गए मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने क्रवेना ज्वेज्दा के खिलाफ 6-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। लेवन्डोस्की ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत दिग्गज लिओनेल मेसी का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैच के बाद लेवन्डोस्की यूरोप में इस सीजन में पांच मैचों में दस गोल करने के साथ टॉप स्कोरर बन गए हैं। वे टूर्नामेंट में दो बार चार गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा बार्सिलोना के लियोनल मेसी ने किया। इससे पहले लेवन्डोस्की ने 2012-13 के सेमीफाइनल मुकाबले में बोरुसिया डोर्टमंड की ओर से खेलते हुए रियाल मैड्रिड के खिलाफ 4 गोल दागे थे। 

31 वर्षीय लेवन्डोस्की चैम्पियंस लीग में मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद हैट्रिक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। टूर्नामेंट के ग्रुप-बी मुकाबले में स्टार स्ट्राइकर ने यह उपलब्धि हासिल की।

 




 

 


Popular posts